Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हिजुबल का वांछित आतंकी, जम्मू-कश्मीर के कई हमलों में था शामिल

Social Share

नई दिल्ली, 4 जनवरी। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने गुरुवार को खतरनाक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आतंकी जम्मू-कश्मीर में हुए कई हमलों में शामिल बताया जा रहा है।

सोपोर के जावेद अहमद मट्टू के रूप में हुई आतंकी की पहचान

हिजुबल के आतंकी की पहचान जावेद अहमद मट्टू के रूप में हुई है, जो कि सोपोर का रहने वाला है। मट्टू कई बार पाकिस्तान जा चुका है। जांच एजेंसियों द्वारा उसके सिर पर पांच लाख का इनाम रखा गया था।

एनआईए को काफी समय से थी मट्टू की तलाश

गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है। हिजबुल के इस आतंकी की तलाश स्पेशल सेल को काफी समय से थी। गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है और कई अन्य राज उगलवाने की कोशिश में जुटी हुई है। स्पेशल सेल ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि जावेद अहमद मट्टू की तलाश एनआईए को भी काफी समय से थी।

Exit mobile version