Site icon hindi.revoi.in

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया इनामी बदमाश गुरुसेवक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई भिड़ंत

Social Share

लखनऊ, 13 अक्टूबर। लखनऊ पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश गुरुसेवक को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कैब चालक योगेश पाल समेत 2 कैब ड्राइवर की लूट और हत्या के मामले में पुलिस गुरुसेवक की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस गुरुसेवक के दो साथियों को पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है।

लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और पारा थाने की पुलिस ने गुरुसेवक की तलाश में जुटी थी। रविवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के ज़ीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर गाड़ियों की चैकिंग के दौरान गुरुसेवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुरुसेवक को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुसेवक के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और आर्टिगा गाड़ी बरामद की है।

लखनऊ के वादलखेड़ा के रहने वाले कैब चालक योगेश पाल की कार बुकिंग के बहाने से गायब होने पर पर उनके परिजनों ने 29 सितंबर को पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसकी जांच के दौरान के गुरुसेवक और उसके साथियों का पता चला। आरोपियों ने योगेश की लूट के दौरान हत्या करने के बाद शाहजहांपुर में ट्रेवलर चालक अवनीश की भी हत्या की थी। आरोपियों ने हत्या के बाद गाड़ी भी लूट ली थी।

Exit mobile version