Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : मोरबी के हलवद जीआईडीसी में नमक फैक्ट्री की दीवार गिरी, 12 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

Social Share

मोरबी, 18 मई। गुजरात के मोरबी में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां हलवद जीआईडीसी स्थित नमक के एक कारखाने की दीवार गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला प्रशासन ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी और लोगों के मलबे और बोरियों के नीचे दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि दबे लोगों को यथाशीघ्र बाहर निकाला जा सके।

फैक्ट्री में नमक बोरियों में भरने का काम चल रहा था

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मोरबी के जिला कलेक्टर ने बताया कि हलवद की जीआईडीसी में सागर सॉल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में नमक बोरियों में भरने का काम चल रहा था। उसी वक्त अचानक दीवार गिर गई और इतना भयावह हादसा हो गया।

पीएम मोदी ने जताया शोक

इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मोरबी में दीवार गिरने का हादसा हृदय विदारक है। इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायल जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है।’

केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से मुआवजे का एलान

इसके अलावा पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान किया है। उधर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया है।

नमक फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि दीवार गिरने से वहां लगीं नमक की बोरियों की छल्ली गिर गईं। इसमें कई लोग दब गए।न स्थानीय लोग और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी दीवार के मलबे और बोरियों को हटाकर नीचे दबे लोगों को निकाल रहे हैं।

Exit mobile version