Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग 2022 : नौवें सत्र का इंतजार खत्म, चैंपियन दबंग दिल्ली सहित 12 टीमों में होगी भिड़ंत

Social Share

बेंगलुरु, 6 अक्टूबर। प्रो कबड्डी लीग 2022 (पीकेएल 9) को लेकर प्रशंसकों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रहा है, जब यहां श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली सहित 12 टीमों के बीच शुक्रवार, सात अक्टूबर से जोर आजमाइश शुरू हो जाएगी।

दुनिया में कबड्डी की सर्वाधिक लोकप्रिय लीग में इस बार दर्शक भी स्टेडियम में लाइव मैच देख सकेंगे। प्रो कबड्डी 2021 में एक फैनलेस अनुभव के बाद, फ्रेंचाइजी, आयोजकों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को स्टेडियमों से खेलों को लाइव देखने में खुशी होगी।

ट्रिपल हेडर के साथ शुरू होगी पीकेएल 9

टेलीकास्ट के माध्यम से मैच का आनंद लेने वाले प्रो कबड्डी के दर्शकों के लिए यह जानना जरूरी है कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब-कहां और कैसे देख सकेंगे।

श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ पीकेएल 9 का आगाज़ होगा। शाम 7.30 बजे से उद्घाटन मैच चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच होगा। बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जबकि तीसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। इस बार तीन शहर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इनमें बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद शामिल हैं।

पहले चरण के लिए आठ नवम्बर तक के कार्यक्रम जारी

आयोजकों ने टूर्नामेंट के पहले भाग के लिए आठ नवंबर तक के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। अभियान का पहला चरण श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में होगा। दूसरे चरण के मुकाबले पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित होंगे जबकि अंतिम चरण हैदराबाद में खेला जाएगा।

इन चैनलों पर देख सकेंगे सजीव प्रसारण

पीकेएल 9 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। प्रशंसक JioTV ऐप के जरिए लाइव एक्शन भी पकड़ सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी एचडी और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट चैनल पर सजीव प्रसारण देखा जा सकेगा।

पीकेएल 9 की टीमें

  1. दबंग दिल्ली
  2. पटना पाइरेट्स
  3. यूपी योद्धा
  4. बेंगलुरु बुल्स
  5. पुनेरी पलटन
  6. गुजरात जाएंट्स
  7. हरियाणा स्टीलर्स
  8. बंगाल वॉरियर्स
  9. जयपुर पिंक पैंथर्स
  10. यू मुंबा
  11. तमिल थलाइवाज
  12. तेलगु टाइटंस
Exit mobile version