नई दिल्ली, 24 अगस्त। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को इसी सप्ताहांत यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी एसीसी एशिया कप में भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।’
राहुल द्रविड़ परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे
जय शाह ने कहा, ‘जिम्बाब्वे में बीती एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा करने वाले लक्ष्मण फिलहाल राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारियों पर निगरानी रखेंगे। द्रविड़ को टीम के यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। द्रविड़ परीक्षण नेगेटिव आने और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से मंजूरी मिलने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।’
Hello DUBAI 🇦🇪
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ दुबई में टीम से जुड़ गए हैं। ये सभी जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज पूरी होने के बाद दुबई पहुंचे हैं। राहुल की कप्तानी में भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
रोहित शर्मा की अगुआई में एशिया कप की टीम मंगलवार को तड़के मुंबई से दुबई पहुंची थी। 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक छह टीमों के बीच आयोजित एशिया कप के मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएगे और मौजूदा चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबले के साथ करेगा।