समस्तीपुर, 8 नवम्बर। बिहार चुनाव के तहत दूसरे चरण के प्रचार अभियान की गहमागहमी के बीच समस्तीपुर में शनिवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब यह खबर मिली कि जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केएआरएस कालेज के पास गड्ढे में पोल्ड वीवीपैट का ढेर सारी पर्चियां पड़ी मिली हैं।
सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक गड्ढे में मिलीं वीवीपैट पर्चियां
दरअसल, समस्तीपुर बिहार के उन 18 जिलों में शामिल हैं, जहां गत गुरुवार (छह नवम्बर) को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। खैर, मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा कि सरायरंजन के डिस्पैच सेंटर के पास ये पर्चियां मिली हैं। इसमें सील्ड व कई अनसील्ड पर्चियां भी शामिल हैं। प्रशासन ने एहतियातन सभी को सीज किया है। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ होगा।
लापरवाह अधिकारियों पर होगी काररवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भी अधिकारियो की लापरवाही सामने आएगी, उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह पूरा तकनीकी मामला है। इसमें किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए। वैसे हर मशीन पर करीब एक हजार मॉक पोल्ड किया जाता है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल
इस बीच कांग्रेस ने समस्तीपुर जिला प्रशासन के एक बयान को टैग करते हुए X पोस्ट में चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। पोस्ट में कहा गया है कि बिहार के समस्तीपुर में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी हुई मिली हैं। यह घटना चुनाव आयोग पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि किसके कहने पर VVPAT पर्चियों को फेंका गया?
आज दिनांक-08.11.2025 को सरायरंजन थानान्तर्गत ग्राम-गुड़मा में कूड़े की ढेर से कुछ Shredded एवं Unshredded तथाकथित चुनाव संबंधी पर्चिया मिलने का मामला प्रकाश में आया है। तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर मौके पर पहुँचकर स्थल…
— जिला प्रशासन, समस्तीपुर (@DM_Samastipur) November 8, 2025
राजद ने भी साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सरकार व चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है।’
समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली।
कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के… pic.twitter.com/SxOR6dd7Me
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
वहीं भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी पर्ची मिलने की मामले पर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर कारवाई की जाए। इसमें कौन-कौन शामिल हैं, आयोग इसका पर्दाफाश करे।
कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी चौथी बार जीत के लिए प्रयासरत
दरअसल, सरायरंजन विधानसभा वीआईपी सीट है। साथ ही बिहार के सियासत में भी काफी खास है। इस सीट से नीतीश कैबिनेट के मंत्री व जदयू नेता विजय कुमार चौधरी चौथी बार अपनी जीत को लेकर चुनावी मैदान में हैं।

