Site icon hindi.revoi.in

यूपी उपचुनाव : मैनपुरी-रामपुर व खतौली में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां पहुंचीं, सपा-भाजपा की टक्‍कर

Social Share

लखनऊ, 4 दिसम्बर। मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ रामपुर व खतौली व‍िधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। आठ द‍िसम्बर को चुनाव पर‍िणाम आएंगे। तीनों सीटों पर पोल‍िंग पार्ट‍ियां रविवार को शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।

गौरतलब है कि मुलायम स‍िंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा और भाजपा की टक्‍कर है। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू ड‍िंंपल यादव और भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य के बीच मुकाबला होगा।

रामपुर में आजम खां की प्रत‍िष्‍ठा दांव पर

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसम्बर को होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई हैं। रविवार सुबह मंडी समिति में मतदान कर्मियों को बुलाया गया था। इसके बाद यहां से 454 पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गईं।

विधानसभा क्षेत्र में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा छह जोनल मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो मतदान के दौरान अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।

Exit mobile version