Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : दूसरे व अंतिम चरण में 93 सीटों पर होगा मतदान, 833 उम्मीदवारों के बीच होगी जोर आजमाइश

Social Share

अहमदाबाद, 4 दिसम्बर। गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में सोमवार को 14 जिलों के शेष 93 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा और कुल 833 उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश होगी। मतदान पूर्वाह्न आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा।

2.54 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

दूसरे चरण की वोटिंग में कुल 2.54 करोड़ मतदाता 26,409 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए 14 जिलों में 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों की तैनाती की है।

सीएम भूपेंद्र पटेल व हार्दिक पटेल सहित कई दिग्गज हैं मैदान में

दूसरे चरण के मतदान के लिए हॉट सीटों में घाटलोडिया भी शामिल है, जहां से वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे। वहीं वीरमगाम सीट से भाजपा ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है। दक्षिण गांधीनगर से अल्पेश ठाकोर भाजपा के उम्मीदवार हैं जबकि एससी-आरक्षित वडगाम विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण में 89 सीटों पर हुआर् था 63.31 फीसदी मतदान

गौरतलब है कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में 89 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण का चुनाव गत एक दिसम्बर को हुआ था, जिसमें 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में, भाजपा केवल 99 सीटें जीत सकी थी जबकि कांग्रेस ने 182 सदस्यीय सदन में भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 27 वर्षों से राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी लगातार सातवां कार्यकाल पाने की कोशिश कर रही है।

वैसे देखा जाए तो विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और तीसरे खिलाड़ी के रूप में आम आदमी पार्टी शामिल है। चुनावी नतीजों की घोषणा 8 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिणामों के साथ की जाएगी।

Exit mobile version