Site icon hindi.revoi.in

यूपी, बिहार और बंगाल में सभी सात चरणों में होगी वोटिंग, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1 जून को मतदान

Social Share

नई दिल्ली, 16 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव को जो कार्यक्रम घोषित किया, उसमें सर्वाधिक 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल के रूप में कुल तीन राज्य ऐसे हैं, जहां सभी सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को एक साथ मतगणना कराई जाएगी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, सात मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और एक जून को सातवां यानी आखिरी चरण का मतदान होगा।

22 राज्यों में एक ही चरण में हो जाएगा चुनाव  

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा जबकि चार राज्य – कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा व मणिपुर दो चरणों मों वोटिंग देखेंगे। छत्तीसगढ़ व असम में तीन चरणों में मतदान होगा जबकि ओडिशा, मध्य प्रदेश व झारखंड में चार चरणों में वोटिंग होगी। महाराष्ट्र के साथ जम्मू व कश्मीर में पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा।

वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर 1 जून को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पहले व दूसरे चरण में आठ-आठ सीटों के लिए वोटिंग होंगी। तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 13, पांचवें व छठे चरण में 14-14 और सातवें व अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित 13 सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले चरण की वोटिंग :  19 अप्रैल (8 सीट)

दूसरा चरण : 26 अप्रैल (8 सीट)

तीसरा चरण : 7 मई (10 सीट)

चौथा चरण : 13 मई (13 सीट)

पांचवां चरण : 20 मई (14 सीट)

छठा चरण : 25 मई (14 सीट)

सातवां चरण : 1 जून (13 सीट)

2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 71 और अनुप्रिया पटेल के अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के चलते भाजपा का समीकरण गड़बड़ा गया था, जो 64 सीटें ही जीत सका था। इस प्रकार भाजपा गठंबधन को नौ सीटों का नुकसान हुआ था।

2019 में भाजपा इन 16 सीटों पर हारी

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, राययबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना के रूप में 16 सीटों पर हार मिली थी।

इन 16 सीटों में से 10 बसपा, पांच सपा और एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर जीत हासिल कर ली। इस बार भाजपा का फोकस उन 14 सीटों पर ज्यादा रहेगा, जो उसके पास नहीं हैं।

Exit mobile version