Site icon Revoi.in

उपचुनाव : 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Social Share

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। देश के कई राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों के लिए कराए जा रहे उपचुनाव में शनिवार को मतदान शुरू हो गया है। ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव है।

दो नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम आएंगे

लोकसभा सीटों की जिन तीन सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं, उनमें दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा शामिल हैं। वहीं 29 विधानसभा सीटों में असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं। दो नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हालांकि उपचुनाव कई राज्य में हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश की है, जहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद लगातार रैलियां की हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार प्रचार करती दिखी।

एमपी में खंडवा लोकसभा सीट के अलावा रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन कुल चार सीटों में से 2 बीजेपी और 2 ही कांग्रेस के पास मौजूद हैं। खंडवा में सांसद और अन्य स्थानों में विधायकों के निधन से सीटें खाली हुई हैं।

राजस्थान में अंदरूनी लड़ाई के बीच सीएम गहलोत की परीक्षा

राजस्थान में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी कांग्रेस के अंदर अंदरूनी लड़ाई देखने को मिल रही है। बीच-बीच में सचिन पायलट भी अपने तेवर दिखा रहे हैं। ऐसे में इन दो सीटों को अपने नाम कर अशोक गहलोत अपने नेतृत्व में हाईकमान का भरोसा जारी रखना चाहते हैं।

लालू प्रसाद के आगमन से बिहार का भी सियासी पारा चढ़ा

लालू प्रसाद यादव के आगमन के बाद बिहार का सियासी तापमान भी काफी ज्यादा रहा है। राजद प्रमुख लालू इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का विसर्जन करने की बात कह चुके हैं। बिहार विधानसभा की कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में फिर टीएमसी बनाम भाजपा

पश्चिम बंगाल में भी चार विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें भी भाजपा के लिहाज से दिनहाटा और शांतिपुर में प्रतिष्ठा की लड़ाई है। दो अन्य सीटें खरदा और गोसाबा हैं।

असम में पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग

पूर्वोत्तर राज्यों में असम में भी चुनावी सरगर्मी देखने को मिल रही है, जहां पांच सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इन सीटों में गोसाईगांव, भवानीपुर, तमुलपुर, मरियानी और थौरा शामिल हैं। असम की इन सीटों को सत्तारूढ़ भाजपा ने काफी तवज्जो दी है। इसी वजह से खुद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जमकर प्रचार किया। वहीं कांग्रेस के लिए ये जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने संभाली।