नई दिल्ली, 10 जून। राज्यसभा की 16 सीटों के लिए 4 राज्यों में वोटिंग जारी है। 57 में से 41 सीटों के नतीजे पहले ही आ चुके हैं। जिन राज्यों में चुनाव होने है, इनमें राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, और कर्नाटक शामिल है। सभी राज्यों में 1-1 सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। सबसे रोचक मुकाबला राजस्थान और हरियाणा में है जहां निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से भाजपा, कांग्रेस का खेल खराब करने की कोशिशों में लगी है। क्रॉस वोटिंग के डर से जूझ रही कांग्रेस को इन दोनों राज्यों में अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को मजबूर होना पड़ा था।
चुनौतियां भाजपा के लिए भी कम नहीं हैं। भाजपा को भी राजस्थान में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करनी पड़ी थी। महाराष्ट्र में भाजपा का तीसरा उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी के लिए चुनौती बना है तो कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस जेडीएस का खेल खराब करने में जुटे हैं। अब फैसले का वक्त आ चुका है। वोटिंग जारी है। शाम तक तय हो जाएगा कि किसकी रणनीति सफल रही।
- सभी विधायक एकजुट और मजबूत : पायलट
राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि हमारे तीनों उम्मीदवार राज्यसभा में चुनकर जाएंगे और हमारी पार्टी की आवाज़ बनेंगे। पार्टी के सभी विधायक और निर्दलीय भी हमारे साथ हैं। दिक़्कत की कोई आशंका ही नहीं है। सारे विधायक एकजुट और मज़बूत हैं। आज शाम तक पता चल जाएगा कि हमारे सारे उम्मीदवार जीतेंगे।
- नवाब मलिक को हाईकोर्ट से झटका, नहीं डाल पाएंगे वोट
बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जेल से अस्थायी रिहाई के लिए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की याचिका को खारिज कर दिया। नवाब मलिक अब वोट नहीं डाल पाएंगे। नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने अर्जी लगाई थी कि राज्यसभा चुनाव में उनको वोट डालने दिया जाए। लेकिन हाईकोर्ट में जस्टिस नाइक ने राहत देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मलिक इस तरह जाकर वोट नहीं कर सकते।