Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : बैतूल लोकसभा सीट पर अब 7 मई को पड़ेंगे वोट, बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण तिथि आगे बढ़ी

Social Share

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में प्रस्तवित मतदान बुधवार को ‘स्थगित’ करने की घोषणा की। आयोग ने इस सीट पर अब तीसरे चरण में सात मई को मतदान कराने की जानकारी दी है।

बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से हुआ निधन

गौरतलब है कि बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सोहागपुर गांव के निवासी अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। भलाली के सीने में दर्द की शिकायत के बाद दोपहर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेशे से सब्जी व्यापारी भलावी पिछली बार भी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

बैतूल के निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 52 के तहत वहां चुनाव स्थगित कर दिया था। दरअसल, यदि चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त या राज्य स्तरीय पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है, तो मतदान स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार उतार सके। बसपा एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है।

आयोग ने कहा, ‘आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल (सुरक्षित) सीट पर स्थगित किया गया लोकसभा चुनाव तीसरे चरण (सात मई) में कराने का फैसला किया है।’ उलेखनीय है कि लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि एक जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Exit mobile version