Site icon Revoi.in

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, 81 फीसदी से ज्यादा मतदान

Social Share

अगरतला, 16 फरवरी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को हुआ मतदान संपन्न हो गया है। विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक निर्धारित किया गया था। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित समय तक पूर्वात्तर राज्य में 81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था। हालांकि मतदान के लिए टोकन ले चुके लोगों की लंबी कतारें अपराह्न चार बजे के बाद भी दिखीं, लिहाजा मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिट्टे किरणकुमार दिनकर राव ने कहा कि गुरुवार को अपराह्न चार बजे तक त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 28.13 लाख मतदाताओं में से 81.10 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में माकपा के एक नेता और वामपंथी पार्टी के दो पोलिंग एजेंटों सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए।

इन सीटों पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

इन सीटों पर हुई सबसे कम वोटिंग

आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग से भाजपा व कांग्रेस को नोटिस

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किए गए अपने स्वयं के दलों के ‘पक्ष में वोट की अपील’ के लिए नोटिस भेजी गई है। दोनों पक्षों को इसी तरह के पत्र भेजे गए थे और उन्हें जल्द से जल्द सुधारात्मक काररवाई करने के लिए कहा गया था और शुक्रवार शाम पांच बजे तक उल्लंघन के लिए अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा गया था।

2 मार्च को होगी मतगणना

विधानसभा चुनाव में 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा नगर बोरोदावली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को मैदान में उतारा है। वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।