Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र व झारखंड सहित 6 राज्यों में मतदान जारी, पीएम मोदी की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 20 नवम्बर। महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन दोनों राज्यों के अलावा चार राज्यों की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाने का आह्वान किया है और बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है।

4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की वोटिंग

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश की नौ सीटें, पंजाब की चार सीटें, केरल में एक और उत्तराखंड में एक सीट पर मतदान शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर वोट डालें।’

पीएम मोदी दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।’

Exit mobile version