नई दिल्ली, 20 मई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग चल रही है। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान की रफ्तार भी बढ़ने लगी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक 36.73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 48.41 फीसदी और महाराष्ट्र में सबसे कम 27.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Vote review at Model PS at Haringhata Mahavidyalaya under 93 Haringhata AC (SC) in 14 Bongaon AC (SC) under NADIA District.
.
.
.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #LokSabhaElections2024📷 #Elections2024 pic.twitter.com/qL9GGUxnjk— District Magistrate, Nadia (@DM_NADIA_WB) May 20, 2024
49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों के भाग्य का होना है फैसला
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी वोटिंग जारी है।
कुल मिलाकर देखें तो पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 सीटों पर मतदान हो चुका है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण में 4.69 करोड़ पुरुष तथा 4.26 करोड़ महिला और 5409 उभयलिंगी मतदाता अपने मताधिकार शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत और 7.03 लाख दिव्यांग और सौ साल से अधिक उम्र के 24,792 मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही काफी सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है।
दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग के राज्यवार आंकड़े
- बिहार – 34.62%
- जम्मू और कश्मीर – 34.79%
- झारखंड – 41.89%
- लद्दाख – 52.02%
- महाराष्ट्र – 27.78%
- ओडिशा – 35.31%
- उत्तर प्रदेश – 39.55%
- पश्चिम बंगाल – 48.41%
चुनाव आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.66% मतदान दर्ज किया गया था जबकि शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी और लगभग 10.28 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
सचिन तेंदुलकर बोले – ‘मतदान देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण‘
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं ECI का नेशनल आइकन हूं और वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पहलों में शामिल रहा हूं। आज एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। मैं वास्तव में काफी खुश हूं…मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं, क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।’
जय बजरंगबली 🙏
श्री @RahulGandhi ने चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर भगवान श्री हनुमान से देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
📍 रायबरेली, यूपी pic.twitter.com/KhIJpkBryL
— Congress (@INCIndia) May 20, 2024
राहुल गांधी ने पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में की पूजा
वहीं वायनाड से कांग्रेस सांसद और उत्तर प्रदेश की रायबरेली से उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। पिछली बार अमेठी में स्मृति ईरानी के हाथों पराजय झेलने वाले राहुल रायबरेली से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।
‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे‘ – आचार्य सत्येंद्र दास
उधर रामनगरी अयोध्या में वोट डालने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “मतदान हर किसी का अधिकार है और किसी को भी इसे छोड़ना नहीं चाहिए… मेरी कामना है कि पीएम मोदी दोबारा पीएम बनें और बीजेपी सरकार सत्ता में आए, इसी भावना के साथ मैंने वोट किया है। ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ यह अब लोगों की भावना है क्योंकि पीएम मोदी ने वो किया है, जो दूसरे नहीं कर सके।”
भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की पोलिंग बूथ पर हुई बहस
पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत दासघरा हाई स्कूल के एक मतदान केंद्र पर भाजपा सांसद और हुगली से उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की एक शख्स से बहस हो गई, जो खुद को पोलिंग एजेंट होने का दावा कर रहा था।
लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि वह TMC एजेंट है। बाद में वह उस व्यक्ति को मतदान केंद्र से बाहर ले गईं। लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘वो टीएमसी एजेंट था और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। वो बूथ के अंदर गया और लोगों से टीएमसी के लिए वोट करने के लिए कहता रहा। पुलिस कुछ नहीं कर रही है।’