Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत हुआ मतदान

Social Share

जयपुर 25 नवंबर। राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं और सुबह नौ बजे तक 9. 77 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। मतदान के पहले दो घंटे में मिले मतदान प्रतिशत के अनुसार राजस्थान में मतदान शुरु होने के बाद पहले दो घंटों में 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिसमें धौलपुर जिले में 12.66 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 11.84, शाहपुरा में 11.78, कोटपुतली एवं हनुमानगढ़ में 12-12, कोटा में 12 प्रतिशत से अधिक, करौली में 10़ 49, भरतपुर में 10.80, बूंदी में 10.38, झुंझुनूं में 10. 22, अलवर में 9़ 97 , जयपुर में 9.90 , चित्तौड़गढ में 9़ 27, दौसा में 8.9 जैसलमेर में 6.60 एवं डूंगरपुर जिले में 5.77 सहित अन्य जिलों में भी अलग अलग प्रतिशत में मतदान हुआ है।

इससे पहले सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद बदलने की सूचना है। सुबह हल्की ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदान केन्द्रों पर उनकी लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कांग्रेसी नेता सचिन पायलट, तिजारा से भाजपा प्रत्‍याशी बाबा बालक नाथ, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्‍थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भाजपा नेता सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल और दीया कुमारी ने मतदान किया।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता मतदान शाम छह बजे तक हो सकेंगा। इस दौरान पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

Exit mobile version