Site icon Revoi.in

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 259 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता

Social Share

अगरतला, 16 फरवरी। त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। राज्य के लगभग 28.23 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ये मतदाता 259 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। मतदान शाम 4 बजे चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में रिकॉर्ड संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि त्रिपुरा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाएं। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए वीरवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया। राज्य में कुल 28.13 लाख मतदाता 3,337 मतदान केंद्रों में वोट डालेंगे और 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरन गित्ते ने बुधवार को बताया कि मतदान केन्द्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और राज्य पुलिस ने सभी इलाकों में गश्त किया है जिससे मतदाता मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंच सकें। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा 55 और उसकी गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी शेष पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नई बनी पार्टी तिपरा मोथा 60 में से 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है जिनमें 20 सीटें आदिवासी बहुल हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 43 सीटों जबकि वाम दल फारवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तृणमूल कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। निर्दलीय 58 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए विभिन्न विभागों के लगभग 20 हजार अधिकारी तैनात किये गये हैं।