Site icon hindi.revoi.in

श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान शुरू, 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Social Share

कोलंबो, 14 नवंबर। श्रीलंकाई संसदीय चुनाव के लिए मतदान पूरे दक्षिण एशियाई देश में मतदान केंद्र खुलने के बाद गुरुवार सुबह स्थानीय समय 7:00 बजे शुरू हुआ। इसमें 8,000 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1.7 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता भाग ले रहे हैं। श्रीलंकाई संसद में 225 सीटें हैं, बहुमत की सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की आवश्यकता होती है।

यह चुनाव राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिसनायके ने श्रीलंका के लिए एक परिवर्तनकारी एजेंडे का वादा किया है, जिसके लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस संसदीय बहुमत की आवश्यकता है। देश में मतदान आज शाम चार बजे बंद हो जाएगा।

कर कटौती के लिए डालेंगे दबाव: विपक्षी नेता

विश्लेषकों का मानना है कि विपक्षी दलों की स्थिति खराब है और दिसानायके की पार्टी को जीत की उम्मीद है। विपक्षी नेता सजीत प्रेमदासा ने चुनाव प्रचार में कहा कि वे दिसानायके पर कर कटौती के वादे पूरे करने के लिए दबाव डालेंगे।

60 नेता नहीं लड़ रहे चुनाव

इस चुनाव में पिछली सरकार से जुड़े 60 से अधिक वरिष्ठ नेता चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। पिछली सरकार में महिंदा राजपक्षे की पार्टी का श्रीलंका पोडुजना पेरामुना (एसएलपीपी) या पीपुल्स फ्रंट बहुमत था, लेकिन अब वह पार्टी टूट गई है। राजपक्षे के बेटे और पूर्व खेल मंत्री नमल चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version