Site icon hindi.revoi.in

वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई दिग्ग्ज पटना में जुटेंगे

Social Share

पटना, 31 अगस्त। बिहार में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ गत 17 अगस्त से जारी कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा। कांग्रेस व राजद ने गांधी मैदान से हाई कोर्ट के समीप बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक समाप्त होने वाले इस मार्च की पुरजोर तरीके से तैयारी की है।

राजद की पटना जिला इकाई ने इस मार्च को लेकर वृहद स्तर पर पोस्टर-बैनर एकत्रित किया है। वीरचंद पटेल पथ से लेकर गांधी मैदान और पटना हाई कोर्ट तक की सड़क को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। मार्च में पटना के साथ ही राज्यभर के प्रमुख नेताओं का जुटान होगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में दल के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी भी मार्च में शामिल होंगे।

राजद की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन को लेकर पूरी तैयारी है। मार्च में राजद सहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य वोट की चोरी पर लगाम लगाना है।

एनडीए में खलबली, जनता इस यात्रा को सहर्ष स्वीकार कर रही – शक्ति सिंह

शक्ति सिंह यादव ने कहा, ‘वोटर अधिकार यात्रा के कारण एनडीए में खलबली मची हुई है। एनडीए असहज महसूस कर रहा है जबकि बिहार की जनता ने इस यात्रा को सहर्ष स्वीकार किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संकल्प है कि बिहार से एक भी वोट की चोरी नहीं होने देना है। चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई। चुनाव आयोग आधार कार्ड मानने से इनकार कर रहा था। लेकिन कोर्ट के आदेश पर उसे माना। 65 लाख नाम हटने की सूचना देने से इनकार कर रहा था, लेकिन कोर्ट के कारण उसे यह भी सार्वजनिक करना पड़ा। विपक्षी दल जो अपनी आपत्ति प्रकट कर रहा है, उसमें न तो पावती पत्र दिया जा रहा है और न उसे स्वीकार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि एक व्यक्ति का नाम अलग-अलग स्थानों पर न हो।’

भाजपा पर हमला करते हुए प्रवक्ता ने कहा, ‘भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के जिस नेता का नाम बिहार में जोड़ा गया, क्या उन्होंने बिहार में स्थाई आवास बना लिया है। क्या संविधान में यह प्रावधान है कि एक व्यक्ति घूम-घूमकर देश में मतदान करे। हम किसी भी कीमत पर वोट की डकैती बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

यूसुफ पठान, संजय राउत व सुप्रिया सुले सहित कई बड़े नेता आ रहे

उधर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने भी प्रस्तावित मार्च की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से डाक बंगला तक मार्च जाएगा। मार्च की अनुमति प्रशासन की तरफ से मिल गई है। मार्च में I.N.D.I.A. गुट के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। टीएमसी से सांसद युसूफ पठान, शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत, एनसीपी से सुप्रिया सुले आ रहीं हैं।

Exit mobile version