Site icon hindi.revoi.in

गुरुग्राम में यात्रियों से भरी वोल्वो बस में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

Social Share

गुरुग्राम, 8 नवम्बर। जयपुर से दिल्ली आ रही वोल्वो स्लीपर बस में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 यात्रियों की जलकर मौत हो गई है जबकि 10-12 लोग झुलस गए हैं। घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। झुलसी हुई सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, तात्कालिक तौर पर यहखुलासा नहीं हो सका कि बस में आग किस कारण से लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से दिल्ली आ रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस (AR 01 K 7707) जब गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर पहुंची तो बस में से आग की लपटे उठने लगीं। बस में चीख-पुकार मच गई। आग को देखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

वहीं, बस में लगी भीषण आग का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बस में तेज लपटें निकल रही हैं। फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोग बस में लगी आग का वीडियो बना रहे हैं। इस घटना में बस बुरी तरह से जल गई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना के वक्त बस में कितनी सवारियां मौजूद थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जांच की जा रही है : ACP

घटना को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना था कि घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच की है। दो लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई है। झुलसे हुए लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Exit mobile version