Site icon hindi.revoi.in

विवेक अग्निहोत्री को मिला होली का उपहार, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 18 मार्च। विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को माउथ पब्लिसिटी का तगड़ा फायदा मिल रहा है। फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब प्रमोट कर रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले दिन से ही फिल्म ने तेजी से कमाई शुरू की और अब सात दिनों के अंदर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

पहले 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106.80 करोड़ 

होली के खास दिन पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो चुका है और यह जानकारी खुद विवेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले सात दिनों में ही कुल 106.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अग्निहोत्री के इस पोस्ट को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

आने वाले दिनों में और भी तगड़ी कमाई कर सकती है फिल्म

फिल्मी पंडितों का अनुमान है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी तगड़ी कमाई कर सकती है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। विवेक के पोस्ट पर कई फैन्स ने लिखा है कि ये फिल्म सिर्फ 100 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

गत 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने अगले दो दिन 15- 15 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता ही गया।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी के साथ फिल्म की टीम ने मुलाकात भी की थी, जिसके फोटोज वीडियो खूब वायरल हुए थे। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, चिन्मय और पल्लवी जोशी प्रमुख किरदारों में हैं।

Exit mobile version