Site icon Revoi.in

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल 9 मई को करेंगे देशव्यापी ‘हनुमान चालीसा’ पाठ का आयोजन

Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाए जाने के मुद्दे को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल अब देशव्यापी सियासत का विमर्श बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल नौ मई, मंगलवार को देशभर में जगह-जगह ‘हनुमान चालीसा’ के जाप का आयोजन करने जा रहे हैं।

दिलचस्प यह है कि विहिप द्वारा यह आह्वान कर्नाटक विधानसभा चुनाव (10 मई) से ठीक एक दिन पहले किया गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर चुनाव बाद उनकी सरकार बनती है तो वह जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक काररवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हनुमान चालीसा पाठ से कांग्रेस की हिन्दू-विरोधी मानसिकता का नाश होगा – परांडे

कांग्रेस को जवाब देने के तहत आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के संबंध में विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, “विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस को ‘सद्बुद्धि’ देने के लिए देशभर में ‘बजरंग बली (हनुमान)’ का आह्वान करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे ताकि कांग्रेस को अक्ल आए ताकि वो पीएफआई जैसी आतंकी संगठनों के प्रभाव से बचे। हनुमान चालीसा के पाठ से कांग्रेस की हिन्दू-विरोधी मानसिकता का नाश होगा और उनमें सद्बुद्धि और राष्ट्र-समर्थक चरित्र पैदा होगा।”

मिलिंद ने कहा, ‘यह बहुत अपमानजनक है कि कर्नाटक कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पार्टी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कांग्रेस सहित कुछ अन्य हिन्दू विरोधी नेता बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं और हमारा विरोध इसी के खिलाफ है।’

उन्होंने कहा, ‘बजरंग दल राष्ट्रवादी और देशभक्त संगठन है और इसकी तुलना राष्ट्र-विरोधी, आतंकी, हिंसक संगठन पीएफआई से करना बेहद तर्कहीन, हास्यास्पद और विचित्र है। हिन्दू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान के लिए कर्नाटक की जनता वोट के माधथ्म से कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी।’