Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया में तनातनी जारी : चोटिल रोहित टेस्ट सीरीज से हटे तो विराट ने एक दिनी ने वापस लिया नाम

Social Share

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। विराट कोहली को एक दिनी टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद ही टीम इंडिया में अंदरूनी तनातनी बढ़ने लगी है और इसका सीधा प्रभाव इसी माह प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में पहले टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से सोमवार को टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तो अब टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

बेटी वामिका का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मनाने की जताई इच्छा

प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जानकारी दी थी कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वो उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। चूंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से ही खेला जाएगा और यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा, लिहाजा इस टेस्ट के बाद विराट वनडे सीरीज के वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

कोहली की हठवादिता के चलते उनसे ली गई थी एक दिनी की कप्तानी

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा करने के साथ ही बीसीसीआई ने एक दिनी टीम की कप्तानी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी थी। तब बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विराट से कप्तानी वापस लिए जाने की वजह भी बताई थी।

गांगुली ने कहा था कि विराट को टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माने। उसके बाद चयनकर्ताओं और बोर्ड ने एक साथ मिलकर यह फैसला लिया कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते हैं, इसलिए रोहित को टी20 और वनडे की कप्तानी दी गई।

रोहित की जगह गुजरात के प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में शामिल

गौरतलब है कि टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते सोमवार को तीन हफ्ते के लिए मैदान से दूर हो गए। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है।

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से प्रस्तावित है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी, जिस दिन पर्ल के बोलैंड पार्क में पहला वनडे खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को पर्ल में ही और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

Exit mobile version