मुंबई, 15 दिसंबर। विराट कोहली को एक दिनी टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम इंडिया में उभरे विवाद की अटकलों के बीच खुद कोहली ने बुधवार को चुप्पी तोड़ी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बयान के उलट स्पष्ट शब्दों में कहा कि टी20 प्रारूप की कप्तानी न छोड़ने के बारे में उनसे किसी ने कुछ नहीं कहा। विराट ने साथ ही रोहित शर्मा के साथ भी किसी विवाद से इनकार किया।
‘उस समय मेरे फैसले की तारीफ की गई थी’
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि उनके टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘टी20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले बीसीसीआई को बताई, उसको बहुत अच्छे तरह से रिसीव किया गया। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए। बल्कि उसकी तारीफ की गई थी। तब मैंने ये भी कहा था
गौरतलब है कि विराट को एक दिनी की कप्तानी से हटाए जाने के बाद सौरभ ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ हमने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। लेकिन वर्कलोड की वजह से वह ऐसा करना चाहते थे। इसमें कुछ गलत नहीं है, वह लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं।’ गांगुली ने उसी इंटरव्यू में कहा था कि विराट के इनकार के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि सफेद गेंद क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से यह फैसला लिया गया।
‘चयनकर्ताओं की मीटिंग के अंत में बताया गया – आप वनडे कप्तान नहीं हैं’
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आठ दिसंबर को सेलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझे बुलाया गया था। टी 20 कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी के विषय पर मेरी कोई बात नहीं हुई थी। मीटिंग में चीफ सेलेक्टर्स ने मेरे साथ टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिसपर दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसी क्रम में वीडियो कॉल खत्म होने से पहले मुझे कहा गया कि सेलेक्टर्स ने तय किया है कि अब आप वनडे कप्तान नहीं रहेंगे, जिसपर मैंने ओके कहा।’
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध
कोहली ने टीम इंडिया में किसी तरह के मनमुटाव को लेकर जारी अटकलों के बीच यह भी स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। ज्ञातव्य है कि बीते सोमवार को रोहित शर्मा ने बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने की घोषणा की थी और अगले ही दिन यह खबर सामने आई कि बेटी का पहला जन्मदिन परिवार के साथ मनाने के लिए विराट कोहली एक दिनी सीरीज से विश्राम लेंगे। विराट ने कहा कि कुछ खबरें जो पहले आई थी, वैसी बातें सही नहीं हैं।
💬 💬 @ImRo45 and Rahul Dravid have my absolute support: @imVkohli #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/jXUwZ5W1Dz
— BCCI (@BCCI) December 15, 2021
‘रोहित शर्मा और मेरे बीच कोई विवाद नहीं‘