Site icon hindi.revoi.in

विराट 100वां टेस्ट खेलने को तैयार, कप्तान रोहित शर्मा बोले – कोहली ने टीम इंडिया को टेस्ट में बेस्ट बनाया

Social Share

मोहाली, 3 मार्च। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार पूर्ववर्ती कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय पाने के हकदार हैं। वह काफी ‘रिलैक्स’ हैं और 100वें टेस्ट को लेकर उनपर कोई दबाव नहीं है।

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से यहां प्रारंभ हो रहे पहले टेस्ट मैच के पहले प्रेस ब्रीफिंग में रोहित ने कहा, ‘विराट कोहली ने टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर एक बनाया। भारतीय टीम टेस्ट में बेस्ट है। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनाने में अहम भूमिका निभाई। केवल मौजूदा सीरीज के लिए हमने हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया।’

भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में धमाकेदार आगाज चाहेंगे रोहित

देखा जाए तो क्रिकेट के पारंपरिक स्वरूप को हमेशा प्राथमिकता देने वाले विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच को जहां यादगार बनाने की कोशिश करेंगे, वहीं रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी जीत के साथ भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का धमाकेदार आगाज करना चाहेंगे।

दो वर्षों से भी अधिक समय से तिहरे अंकों में नहीं पहुंच सके  हैं कोहली

गौरतलब है कि भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद कई नायक और महानायक पैदा किए हैं, जिनकी विशिष्ट उपलब्धियां किवदंती बन चुकी हैं, फिर चाहे वह सुनील गावस्कर का 10,000वां रन हो या सचिन तेंदुलकर की भावनात्मक विदाई। अब कोहली पर सबकी निगाहें हैं, जिनका 100वां टेस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से तिहरे अंक में नहीं पहुंच सके कोहली क्या अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक का इंतजार खत्म कर इसे यादगार बना सकेंगे।

Exit mobile version