Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : भारत की लगातार चौथी जीत में विराट कोहली का नाबाद शतक, बांग्लादेश 7 विकेट से परास्त

Social Share

पुणे, 19 अक्टूबर। मेजबान भारत ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को यहां समग्र प्रदर्शन का एक और जानदार नजारा प्रस्तुत किया। इस क्रम में विराट कोहली ने जहां 48वां एक दिनी शतक (नाबाद 103 रन, 97 गेंद, चार छक्के, छह चौके) जड़ा वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 51 गेंदों के रहते सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाजों – लिटन दास (66 रन, 82 गेंद, सात चौके) व तंजीन हसन (51 रन, 43 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की अर्धशतकीय पारियों के सहारे आठ विकेट पर 256 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में शुभमन गिल के पचासे (53 रन, 55 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बाद कोहली और केएल राहुल (नाबाद 34 रन, 34 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच मैच जिताऊ शतकीय भागीदारी आ गई और भारत ने 41.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 261 रन बना लिए।

बांग्लादेशी टीम 25 वर्षों बाद भारतीय धरतीय पर एक दिनी खेलने उतरी थी

गौर करने वाली बात यह है कि एक दिनी मुकाबले में भारतीय धरती पर भारत से 25 वर्षों बाद खेलने उतरे बांग्लादेश का पिछले एक वर्ष में रिकॉर्ड 3-1 था। लेकिन पहले भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया और फिर रोहित एंड कम्पनी ने शुरुआत में ही तेज रफ्तार बल्लेबाजी से अपने इरादे साफ कर दिए।

इस जीत के साथ ही भारत के न्यूजीलैंड के बराबर चार मैचों से आठ अंक हो गए हैं। हालांकि नेट रन रेट के सहारे न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर है। अब इन्हीं दोनों टीमों की 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मुलाकात होगी, जहां किसी एक का अजेय क्रम टूटेगा। वहीं बांग्लादेश को चार मैचों में तीसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। बांग्लादेश की अब 24 अक्टूबर को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर होगी।

तंजीद हसन व लिटन दास के बीच पहले विकेट पर 93 रनों की साझेदारी

बांग्लादेश पारी की बात करें तो तंजीद व लिटन ने 88 गेंदों पर 93 रनों की साझेदारी से टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन 15वें ओवर में कुलदीप यादव (1-47) ने तंजीन को पगबाधा कर गेट खोला तो फिर कोई बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। रवींद्र जडेजा (2-38) ने जल्द ही कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8) को निबटाया और फिर सर्वोच्च स्कोरर लिटन के कदम भी इसी गेंदबाज ने थामे।

स्कोर कार्ड

वहीं ओपनरों के बाद महमूदुल्लाह (46 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और मुशफिकुर रहीम (38 रन, 46 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही तनिक साहस दिखा सके। जसप्रीत बुमराह (2-41) व मो. सिराज (2-60) ने भी दो-दो शिकार किए।

गेंदबाजी के दौरान चोटिल हार्दिक पंड्या पूरे मैच से बाहर

हालांकि भारतीय टीम को एक झटका भी लगा, जब अपना पहला और पारी का नौवां ओवर लेकर आए हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने तीन गेंदें ही फेंकी थी कि फॉलोथ्रू के दौरान उनका बायां टखना मुड़क गया और उन्हें पूरे मैच से बाहर होना पड़ा। उनकी चोट का स्कैन कराया गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अगला मैच वह खेल सकेंगे या नहीं।

शुभमन ने जड़ा विश्व कप का पहला अर्धशतक, रोहित संग 88 रनों की साझेदारी

खैर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भातीय टीम ने तेज शुरुआत की और और रोहित व शुभमन ने 76 गेंदों पर 88 रन जोड़ दिए। हालांकि पचासे से दो रनों की दूरी पर रोहित को हसन महमूद ने लौटा दिया। लेकिन नए बल्लेबाज विराट की मौजूदगी में शुभमन ने विश्व कप के अपने दूसरे मैच में पहली हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। तभी 20वें ओवर में मेहदी हनस मिराज (2-47) ने गिल को आउट कर दिया।

विराट ने राहुल के साथ अटूट 83 रन जोड़े, विजयी छक्के से पूरा किया 48वां सैकड़ा

दूसरे छोर पर विराट पूरी रंगत में थे और उन्होंने श्रेयस अय्यर (19 रन, 25 गेंद, दो चौके) के साथ 29 ओवरों में स्कोर 178 तक पहुंचा दिया। मिराज ने श्रेयस को अपना दूसरा शिकार बनाया। लेकिन इसके बाद विराट व राहुल ने 74 गेंदों पर अटूट 83 रन जोड़कर दल को मंजिल दिलाई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली ने नसुम अहमद की गेंद पर मिड विकेट बाउंड्री के ऊपर से विजयी छक्का जड़ते हुए अपना शतक भी पूरा कर लिया।

आज का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (बेंगलुरु, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version