Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : विराट कोहली की लगातार दूसरी मैच जिताऊ पारी, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का अजेय क्रम तोड़ा

Social Share

धर्मशाला, 22 अक्टूबर। जरूरत के वक्त ‘किंग’ विराट कोहली के बल्ले से लगातार दूसरा मैच जिताऊ प्रहार (95 रन, 104 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) निकला और आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अब तक अपराजेय रहीं दो टीमों की रविवार को हुई टक्कर में भारत ने न्यूजीलैंड का मानमर्दन करते हुए 12 गेंदों के रहते चार विकेट से प्रभावशाली जीत हासिल कर ली।

कीवियों के खिलाफ 20 वर्षों बाद मिली पहली जीत

कोहली हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच की तरह विजयी छक्के के साथ शतक पूरा करने की चाहत में विकेट गंवा बैठे और रवींद्र जडेजा (नाबाद 39 रन, 44 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) को चौका जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी करनी पड़ी। लेकिन कोहली के इस असाधारण प्रयास से टीम इंडिया ने न सिर्फ विश्व कप में न्यूजीलैंड को 20 वर्षों बाद हराया वरन रोहित एंड कम्पनी ने लगातार पांचवीं जीत के सहारे सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर बढ़ रहे अपने कदमों को और मजबूती प्रदान कर दी।

मो. शमी (5-54) एंड कम्पनी के सामने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में दिखी लड़खड़ाहट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाले न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में  हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. शमी (5-54) व उनके साथी गेंदाबाजों के सामने अंतिम 10 ओवरों में लड़खड़ाहट दिखी, जब 54 रनों के भीतर छह विकेट गिर गए।

डेरिल मिचेल के शतक से 273 रनों तक पहुंचे थे कीवी

इसके बावजूद डेरिल मिचेल के दमदार शतकीय प्रहार (130 रन, 127 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) व रचिन रवींद्र (75 रन, 87 गेंद, एक छक्का, छह चौके) संग उनकी बड़ी शतकीय भागीदारी की मदद से कीवी टीम 50 ओवरों में 273 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई थी।

रोहित-गिल के बाद कोहली की 3 अर्धशतकीय भागीदारियों से जीत हुई आसान

जवाबी काररवाई में कप्तान रोहित शर्मा (46 रन, 40 गेंद, चार छक्के, चार चौके) व शुभमन गिल (26 रन, 31 गेंद, पांच चौके) की ओर से उपलब्ध कराई गई शानदार शुरुआत के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर (33 रन, 29 गेंद, छह चौके), केएल राहुल (27 रन, 35 गेंद, तीन चौके) व जडेजा संग तीन बहुमूल्य अर्धशतकीय भागीदारियां कीं और मेजबानों ने 48 ओवरों में छह विकेट पर 274 रन बनाकर खुद को अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष पर ला खड़ा किया।

भारत अंक तालिका में फिर सबसे आगे निकला

भारत के अब पांच मैचों में सर्वाधिक 10 अंक हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पिछड़ गया है। भारत की अब लखनऊ में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से टक्कर होगी जबकि न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा।

शुभमन बने तीव्रतम दो हजारी, रोहित संग 71 रनों की साझेदारी

देखा जाए तो लक्ष्य का पीछा करते वक्त भारतीय टीम कभी भी दबाव में नहीं दिखी। रोहित और शुभमन ने 67 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी कर दी। इसी दौरान गिल एक दिनी इतिहास के तीव्रतम दो हजारी भी बन गए। उन्होंने हाशिम अमला (40 पारी) को पीछे छोड़ते हुए 38 पारियों में ही दो हजार रन पूरे कर लिए। हालांकि रोहित अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और लॉकी फर्ग्युसन (2-46) ने लगातार ओवरों में पांच रनों के भीतर दोनों को चलता कर दिया।

विराट और जडेजा के बीच 78 रनों की निर्णायक भागीदारी

इसके बाद कोहली का पराक्रम शुरू हुआ। उन्होंने श्रेयस और राहुल के साथ क्रमशः 52 व 54 रनों की दो अच्छी साझेदारियां कीं। हालांकि राहुल और रन आउट हुए सूर्यकुमार यादव (2) लगातार ओवरों में निकल गए (5-191)। लेकिन कोहली को जडेजा के रूप में एक और अच्छा सहयोगी मिला। दोनों ने 83 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया।

सचिन के रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी से रह गए कोहली

तभी जीत से पांच रनों की दूरी पर 48वें ओवर में मैट हेनरी के खिलाफ विजयी छक्के व शतक की लालच में पड़ गए कोहली का फ्लिक शाट हवा में ऊंचा टंग गया और मिड विकेट में ग्लेन फिलिप्स तैयार खड़े थे। विराट आज शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 49 एक दिनी शतकों की बराबरी भी कर सकते थे। फिलहाल कोहली अपना काम कर चुके थे और मो. शमी के सिंगल बाद जडेजा ने ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।

मो. शमी ने विश्व कप में दूसरी बार पांच विकेट निकाले

इसके पूर्व कीवी पारी के दौरान मौजूदा विश्व कप में पहला मैच खेलने उतरे मो. शमी का जलवा दिखा, जिन्होंने विश्व कप करिअर में दूसरी बार और एक दिनी करिअर में तीसरी बार पांच विकेट का आंकड़ा निकाला। अपने पहले स्पैल की पहली गेंद पर विल यंग (17) को लौटाने वाले शमी ने न सिर्फ मिचेल व रचिन रवींद्र की अहम भागीदारी तोड़ी वरन उनके अंतिम दो ओवरों में मिचेल सहित चार विकेट गिरे, जिनमें तीन रन आउट हुए।

मिचेल व रचिन रवींद्र ने की रिकॉर्ड 159 रनों की भागीदारी

हालांकि धीमी शुरुआत के बीच नौवें ओवर में 19 पर दो विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड की ओर से जबर्दस्त भागीदारी देखने को मिली, जब रचिन रवींद्र व मिचेल ने 152 गेंदों पर 159 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर दी। भारत व न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे विकेट पर यह सबसे बड़ी भागीदारी थी।

न्यूजीलैंड अंतिम 10 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 54 रन जोड़ सका

शमी ने 34वें ओवर में 178 रनों पर रचिन को शुभमन से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो फिर मिचेल अकेले संघर्ष करते नजर आए क्योंकि बाद में सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (23 रन) ही दहाई में पहुंच सके। हालांकि मिचेल पांचवें शतक के साथ एक दिनी करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रहे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में छह विकेट के एवज में दो बाउंड्री सहित सिर्फ 54 रन खर्च किए।

स्कोर कार्ड

सोमवार का मैच : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (चेन्नै, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version