Site icon Revoi.in

टीम इंडिया को लगा झटका : इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से हटे विराट कोहली, निजी कारणों का दिया हवाला

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से प्रस्तावित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरुआती दो मुकाबलों में हट गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खुद यह जानकारी साझा की है।

बीसीसीआई ने एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से इस संबंध में बात की है। कोहली ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।’

बोर्ड ने यह भी कहा, ‘बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों से टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।’ इसके साथ ही बोर्ड ने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे विराट कोहली की निजता का सम्मान करें। जल्द ही विराट के रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा।’

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम उप्पल में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड की टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि विराट की जगह अब टीम इंडिया में किसे मौका मिलता है।