Site icon hindi.revoi.in

विराट कोहली का एक और फैसला :  मौजूदा आईपीएल सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ देंगे

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। पिछले ही हफ्ते क्रिकेट के टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले विराट कोहली ने यह कहते हुए अपने प्रशंसकों को फिर चौंका दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण के बाद वह इसकी एक फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ देंगे। फ्रेंचाइजी की ओर से एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी गई।

वर्ष 2013 से संभाल रहे आरसीबी की कप्तानी

गौरतलब है कि कोहली ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और वह पिछले आठ वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोहली ने गत 16 सितम्बर को ही  ट्वीट के जरिए घोषणा की थी कि वह आगामी विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे। समझा जाता है कि देश के स्टार बल्लेबाज 32 वर्षीय विराट अब अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं, इसीलिए वह टी20 प्रारूप में कप्तानी के दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं।

आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा

विराट कोहली ने कहा, ‘आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

कोहली ने आगे कहा, ‘प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी आरसीबी की कप्तानी करना एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है। मैं इस अवसर पर आरसीबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और पूरे आरसीबी परिवार ने कई वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक आसान निर्णय नहीं था। आरसीबी मेरे दिल के करीब है क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं।’

फ्रेंचाइजी ने कहा – कोहली आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे

दूसरी तरफ आरसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘विराट कोहली ने आईपीएल-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।’

आरसीबी के सीईओ प्रथमेश मिश्र ने कहा, ‘विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका नेतृत्व कौशल अभूतपूर्व रहा है। हम इस फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं और विराट को आरसीबी नेतृत्व समूह में उनके अविश्वसनीय योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।’

Exit mobile version