Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप क्रिकेट : विराट के बल्ले से 84 पारियों बाद निकला शतक, अफगानिस्तान पर जीत से तीसरा स्थान पा सका भारत

Social Share

दुबई, 8 सितम्बर। एशिया कप क्रिकेट की खिताबी होड़ से निराशाजनक विदाई के बाद भारत ने गुरुवार को यहां खेले गए सुपर 4 के औपचारिक मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से हराने के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि अफगानी टीम चौथे व अंतिम स्थान पर रहते हुए घर लौटेगी।

नवम्बर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में जड़ा था पिछला शतक

मुकाबले का खास आकर्षण यही रहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 83 पारियों के बाद पहला और करिअर का कुल 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक निकला। इसके लिए लगभग तीन वर्षों तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने अंतिम बार नवम्बर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक जमाया था।

कोहली के नाम टी 20 में भारत की ओर से सर्वोच्च निजी स्कोर

टूर्नामेंट में पहले ही दो अर्धशतक लगा चुके कोहली ने न सिर्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का अपना पहला शतक (नाबाद 122 रन, 61 गेंद, छह छक्के, 12 चौके) जड़ा वरन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से यह उनका सर्वोच्च निजी स्कोर भी था, जिसके जरिए उन्होंने मौजूदा नियमित कप्तान रोहित शर्मा (118 रन, बनाम श्रीलंका) को पीछे छोड़ा।

विराट व राहुल की शतकीय भागीदारी, भारत ने बनाया मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर

दुबई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत करने उतरे विराट और कार्यकारी कप्तान लोकेश राहुल (62 रन, 41 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के बीच 119 रनों की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर ही 212 रन बनाए, जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में भारतीय गेंदबाज सातवें ओवर में 21 पर छह बल्लेबाजों को लौटाने के बावजूद सभी विकेट नहीं निकाल सके और जब 20 ओवरों का कोटा खत्म हुआ तो अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 111 रन बना लिए थे।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 रन देकर किए 5 शिकार

अफगानिस्तान की हाहाकारी शुरुआत के कारक बने भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने चार ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ चार रन देते हुए पांच शिकार किए। इनमें दोनों ओपनर तो खाता भी नहीं खोल सके थे। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 21 के योग पर जब छठा विकेट गिरा तो एकबारगी लगा कि इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग के न्यूनतम स्कोर (38) का रिकॉर्ड टूट जाएगा। लेकिन इब्राहिम जादरान एक बार फिर अड़े और उन्होंने नाबाद 64 रनों (59 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की पारी से दल को 100 के पार पहुंचा दिया। उनके अलावा राशिद खान (15) व मुजीबुर्रहमान (18) दहाई में पहुंचे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारत ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को विश्राम दिया तो विराट व कप्तान राहुल ने 76 गेंदों पर 119 रन जोड़ दिए। राहुल के लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (6) भी ज्यादा नहीं टिके। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट ने ऋषभ पंत (नाबाद 20 रन, 16 गेंद, तीन चौके) को एक छोर पर खड़ा करते हुए 87 रनों की अटूट साझेदारी से दल को 212 रनों तक पहुंचा दिया।

फाइनल का रिहर्सल करने उतरेंगे पाकिस्तान व श्रीलंका

इस बीच शुक्रवार को पाकिस्तान व श्रीलंका की टीमें सुपर 4 के अंतिम मैच के जरिए 11 सितम्बर को प्रस्तावित फाइनल का रिहर्सल करेंगी क्योंकि दोनों ही टीमें लगातार दो-दो जीत से पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। इस मैच से सुपर 4 चरण की शीर्षस्थ टीम का भी फैसला होगा।

 

Exit mobile version