Site icon hindi.revoi.in

विराट कोहली बोले – ‘मैं किसी भी काम को 120 प्रतिशत जज्बे के साथ करना चाहता हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह किसी भी काम को पूरी ईमानदारी व 120 फीसदी जज्बे के साथ करना चाहते हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के ही चलते उन्होंने भारतीय टी20 टीम और फिर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला

32 वर्षीय कोहली ने वैश्विक खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘राष्ट्रीय टी20 टीम और आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के फैसले की मुख्य वजह वर्कलोड मैनेजमेंट रहा। मैं नहीं चाहता कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बेईमानी करूं। अगर मैं किसी काम में 120 प्रतिशत नहीं दे सकता तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो उन्हें पकड़े रखूंगा। मैं किसी भी चीज से इस तरह नहीं जुड़ा हूं और यह बात हमेशा से मेरे दिमाग में स्पष्ट रही है।’

कोहली की कप्तानी में एक बार आईपीएल फाइनल तक पहुंची है आरसीबी टीम

कोहली ने 2013 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी। उनसे पहले डेनियल विटोरी इस भूमिका को निभा रहे थे। इस दौरान आरसीबी की टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची है और 2016 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया। इस बार कोहली की पूरी कोशिश होगी कि वह अपनी टीम का खिताबी सूखा खत्म करें और उसे पहली बार चैंपियन बनाएं।

कोहली हालांकि अगले वर्ष से आईपीएल में आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अपने आखिरी टी20 मैच तक आरसीबी के लिए ही खेलना चाहेंगे। समझा जाता है कि वर्ष 2022 में होने वाले मेगा-ऑक्शन में बेंगलुरु की टीम कोहली को रीटेन करेगी।

Exit mobile version