नई दिल्ली, 25 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक बार फिर अपने रिश्ते और मुश्किल वक्त में उनके समर्थन पर खुलकर बात की है। साथ ही कोहली ने यह भी बताया कि वह धोनी का कितना सम्मान करते हैं।
आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट में कोहली ने कहा कि जब वह अपने करिअर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब उनके पारिवार के अलावा केवल धोनी थे, जो उनके साथ खड़े थे। कोहली ने कहा, ‘अनुष्का के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे इंसान थे, जिन्होंने मुझे ताकत दी। अनुष्का इस पूरे समय में मेरे साथ रही हैं और उन्होंने मुझे बहुत करीब से देखा है कि मैंने कैसा महसूस किया है। जिस तरह की चीजें हुई हैं, मेरे बचपन के कोच और परिवार के अलावा एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में मेरे पास पहुंचा, वह एमएस धोनी हैं।’
विराट ने कहा, ‘अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं तो 99 प्रतिशत संभावना है कि वह नहीं उठाएंगे क्योंकि वह फोन नहीं देखते हैं। इसलिए उनका मुझसे बात करना खास था।
गौरतलब है कि कोहली वर्ष 2019 से शुरू हुए अपने करिअर के सबसे बुरे दौर की बात कर रहे थे, जब वह तीन साल में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। यहां तक कि उनको टीम से निकालने की बातें भी होने लगीं। इसके अलावा बोर्ड से कथित विवाद के कारण कोहली को तीनों फार्मेट की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
आरसीबी पॉडकास्ट के दूसरे सीजन के दसवें एपिसोड में कोहली ने कहा, ‘उन्होंने अनुभव किया है, जो मैंने अभी अनुभव किया। यही एक तरीका है, दूसरे व्यक्ति के प्रति समझदार हो सकते हैं, जो उसी चीज से गुजर रहा है।’ स्मरण रहे कि कोहली ने 2008 से 2019 के बीच टीम इंडिया के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 11 वर्षों तक धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया। कोहली ने 2013 से 2021 तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की।