Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : शतकवीरों की लड़ाई में क्लासेन पर भारी पड़े कोहली, एसआरएच पर जीत से आरसीबी की उम्मीदें प्रबल

Social Share

हैदराबाद, 18 मई। उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार की रात दो शतकवीरों की रोमांचक टक्कर देखने को मिली, जिसमें हेनरिच क्लासेन (104 रन, 51 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) पर विराट कोहली (100 रन, 63 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) बीस छूटे और उनके दल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चुनौती से पहले ही बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें प्रबल कर लीं।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे

वस्तुत: आईपीएल के 16 वर्षीय इतिहास में यह पहला अवसर था, जब एक ही मैच में दोनों टीमों की ओर से शतक लगे। हालांकि कटऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके एसआरएच के पास इस मैच में गंवाने को कुछ भी नहीं बचा था बल्कि जीत हासिल कर वह आरसीबी की मुश्किलें अवश्य बढ़ा सकता था। टॉस गंवाने के बाद कुछ इसी उद्देश्य से उतरे एसआरएच ने हेनरिच की तूफानी शतक से पांच विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

कोहली और डुप्लेसी के बीच 107 गेंदों पर 172 रनों की बहुमूल्य भागीदारी

लेकिन जवाबी काररवाई में ओपनरद्वय कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने 107 गेंदों पर 172 रनों की जबर्दस्त शतकीय भागीदारी कर दी और आरसीबी ने 19.2 ओवरों में दो विकेट पर ही 187 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

विराट ने आईपीएल करिअर का छठा शतक ठोका

हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली आईपीएल करिअर का छठा शतक लगाने के बाद लक्ष्य से 15 रन पहले पैवेलियन लौट गए और चार गेंद बाद डुप्लेसी भी आउट हो गए। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद पांच रन) और मिचेल ब्रेसवेल (नाबाद चार रन) ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

 

क्लासेन की दो बड़ी भागीदारियों से हैदराबाद ने बनाया था मजबूत स्कोर

इसके पूर्व हैदराबाद की पारी में मिचेल ब्रेसवेल (2-13) ने 28 रनों के भीतर दोनों ओपनरों को लौटा दिया था। लेकिन इसके बाद क्लासेन ने बल्ले से तूफान मचाकर रख दिया। उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम (18) के साथ 50 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी से दल को 100 के पार पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

उसके बाद हैरी ब्रुक (नाबाद 27 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व क्लासेन के बीच 36 गेंदों पर हुई 74 रनों की एक और तूफानी भागीदारी से स्कोर पौने दो सौ के पार पहुंच गया। फिलहाल कोहली और फाफ ने क्लासेन के प्रयासों पर पानी फेर दिया।

अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को पछाड़ कर चौथे स्थान पर उछला आरसीबी

आरसीबी 13 मैचों में सातवीं जीत से प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस को पछाड़कर अब चौथे स्थान पर जा पहुंचा है। मुंबई और बेंगलुरु के अब 14-14 अंक हैं, लेकिन आरसीबी अपने अच्छे नेट रन रेट की बदौलत मुंबई से आगे निकल गया है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि इन टीमों के 14वें व आखिरी लीग मैच से ही प्लेऑफ की अंतिम तस्वीर स्पष्ट होगी। वहीं हैदराबाद को 13 मैचों में नौवीं पराजय का सामना करना पड़ा और वह आठ अंकों के चलते फिसड्डी बना हुआ है।

शुक्रवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (धर्मशाला, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version