दुबई, 7 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अक्टूबर 2022 के लिए ‘मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुने गए हैं। सोमवार को आईसीसी की ओर से इस आशय की घोषणा की।
आईसीसी ने कहा कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को अक्टूबर 2022 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। कोहली टी20 एशिया कप 2022 और वर्तमान में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार आईसीसी ‘वूमन्स प्लेयर ऑफ द मंथ’ है। डार के महिला एशिया कप अभियान में उनके सनसनीखेज फॉर्म की बदौलत उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है। मीडिया प्रतिनिधियों, ICC हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और icc-cricket.com पर पंजीकृत प्रशंसकों के बीच वैश्विक वोट के बाद कोहली और डार दोनों को विजेता चुना गया।
अक्टूबर माह की बात करें तो कोहली ने बल्ले से 205 रन अर्जित किए। सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाने के साथ-साथ, उन्होंने टी20 विश्व कप में अपने सुपर 12 अभियान की शुरुआत करने के लिए मेलबर्न में पाकिस्तान पर शानदार जीत के दौरान 82 रनों की नाबाद अविस्मरणीय पारी खेली थी।
Virat Kohli has been back to his best in piling on the most runs at the #T20WorldCup 🚀
Highlights of the India star's unbeaten knock against Bangladesh 👉 https://t.co/7rENKucRYd pic.twitter.com/i0nbQADCyO
— ICC (@ICC) November 7, 2022
मौजूदा टी20 विश्व कप में कोहली 246 रनों के साथ अग्रणी स्कोरर
कोहली मौजूदा आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 246 रन बनाए हैं, जिसमें उनके तीन अर्धशतक शामिल हैं। वस्तुतः भारतीय बल्लेबाज ने पहली बार नामांकित होने के बाद यह पुरस्कार हासिल किया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के शानदार फिनिशर डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के इन-फॉर्म सिकंदर रजा भी शामिल थे, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है।