Site icon hindi.revoi.in

‘किंग’ विराट कोहली ने 35वें जन्मदिन को बनाया यादगार, 49वें ODI शतक से की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Social Share

कोलकाता, 5 नवम्बर। टीम इंडिया के ‘किंग’ विराट कोहली ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपने 35वें जन्मदिन को यादगार बनाया और अपने लाखों प्रशंसकों की दिली इच्छा पूरी करते हुए एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 49वां शतक जड़कर जीवित ही किंवदंती बन चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज विराट ने आईसीसी एकदिनी क्रिकेट विश्व कप में यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे अहम मुकाबले में यह कारनामा किया। मैच के 49वें ओवर में कगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के साथ कोहली ने 49वां शतक पूरा किया, जो 119 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से बना।

सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश पा चुके भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली (नाबाद 101 रन, 121 गेंद, 10 चौके) व श्रेयस अय्यर (77 रन,87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी एवं रोहित शर्मा (40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 29 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

विराट ने 14 वर्ष पहले इसी मैदान पर जड़ा था पहला शतक

विराट की बात करें तो उनका 49 एक दिनी शतकों का सफर इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने सिर्फ 277 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने में 452 पारियां खेलनी पड़ी थीं। दिलचस्प तो यह है कि कोहली ने 14 वर्ष पहले 24 दिसम्बर, 2009 को इसी मैदान पर श्रीलंका खिलाफ अपना पहला एक दिनी शतक जड़ा था और अब आज यहीं 49वें शतक अपने 35वें जन्मदिन का जश्न मनाया।

वनडे में सर्वाधिक शतक जमाने वाले शीर्ष 5 क्रिकेटर

इस विश्व कप में चार अर्धशतक और दो शतक सहित अब तक 543 रन बना चुके कोहली श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में शतक से चूक गए थे, लेकिन आज उन्हें यह उपलब्धि हासिल की। ईडन गार्डन्स इस गौरवशाली पलों का गवाह बना और दर्शकों ने कोहली को खड़े होकर बधाई दी। विराट कोहली से पहले भी कई दिग्गजों ने अपने जन्मदिन पर शतक जड़ा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विनोद काम्बली भी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं जन्मदिन पर शतक

Exit mobile version