Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : विराट कोहली ने जीवंत रखीं आरसीबी की उम्मीदें, शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस अंतिम मैच में परास्त

Social Share

मुंबई, 19 मई। पूर्व कप्तान विराट कोहली (73 रन, 54 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) सहित शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने ‘करो या मरो’ की लड़ाई में उपयोगी पारियां खेलीं और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस को आठ गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखने में सफल हो गया।

गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक (62 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) की मदद से पांच विकेट पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरसीबी ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर ही 170 रन बना लिए।

आरसीबी की जीत से पंजाब किंग्स व एसआरएच भी बाहर

इस मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि अपने 14वें व अंतिम मैच में आरसीबी की जीत के साथ ही पंजाब किंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीमें भी प्लेऑफ की रेस से औपचारिक रूप से बाहर हो गईं। इसकी वजह यह रही कि आरसीबी ने आठवीं जीत के सहारे 16 अंक बटोर लिए और प्लेऑफ में प्रवेश पा चुकीं दो टीमों – गुजरात टाइटंस (20 अंक) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (18 अंक) के पीछे राजस्थान रॉयल्स (16 अंक) के बराबर 16 अंक बटोरते हुए स्वयं को एक बार फिर शीर्ष चार की सूची में ला खड़ा किया। इसका नतीजा यह हुआ कि पंजाब किंग्स व एसआरएच के बीच 22 मई को खेला जाने वाला लीग चरण का 70वां व अंतिम मुकाबला अर्थहीन बनकर रह गया क्योंकि उस मैच की विजेता टीम अब 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगी।

आरसीबी की अब राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स पर निगाहें  

फिलहाल प्लेऑफ के तीसरे व चौथे स्थान की रेस अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि राजस्थान व बेंगलुरु के जहां 16-16 अंक हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत से 16 अंकों तक पहुंच सकता है। इसके पूर्व शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की मुलाकात होनी है। यानी फाफ डुप्लेसी के आरसीबी का प्लेऑफ में प्रवेश का इंतजार और दो दिन बढ़ गया है।

सीएसके से राजस्थान हारा तो दिल्ली बनाम मुंबई मैच करेगा प्लेऑफ का निर्धारण

संजू सैमसन की राजस्थानी टीम सीएसके को हराकर 18 अंकों के साथ सीधे तौर पर नॉकआउट में पहुंच सकती है। लेकिन यदि टीम हारी तो फिर दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले से प्लेऑफ के अंतिम दो स्थानों का फैसला होगा। वहां दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई तो इन तीनों (दिल्ली, राजस्थान व आरसीबी) के बीच बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की हार की स्थिति में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी का रास्ता क्लीयर हो जाएगा।

पांड्या ने मिलर व राशिद संग मिलकर गुजरात को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया

फिलहाल मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस की शुरुआत उम्मीदों के विपरीत धीमी रही। इस क्रम में शुभमन गिल (1) व मैथ्यू वेड (16) को जल्द गंवाने वाली टीम नौवें ओवर तक 62 रन बना की थी, जब ऋद्धिमान साहा (31 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके) तीसरे बल्लेबाज के रूप में लौटे।

फिलहाल हार्दिक ने मोर्चा संभाला और डेविड मिलर (34 रन, 25 गेंद, तीन छक्के) के साथ 61 रनों की साझेदारी से रन गति बढ़ाई। फिर राशिद खान (नाबाद 19 रन, छह गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने पांड्या के साथ मिलकर तेज हाथ दिखाते हुए 15 गेंदों पर अटूट 36 रन जोड़कर दल को 170 के करीब पहुंचाया। जोस हेजलवुड (2-39) ने शुभमन व राहुल तेवतिया (2) के रूप में दो अहम विकेट निकाले।

कोहली व डुप्लेसी के बीच पहले विकेट पर 115 रनों की साझेदारी

चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली व फाफ डुप्लेसी (44 रन, 38 गेंद, पांच चौके) ने 87 गेदों पर 115 रनों की आकर्षक शतकीय भागीदारी से आरसीबी को शानदार शुरुआत दी। इस क्रम में विराट ने एक ही टीम के खिलाफ सत्र का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया।

स्कोर कार्ड

डुप्लेसी के लौटने के बाद विराट ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 40 रन, 18 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ मिलकर स्कोर 146 तक पहुंचा दिया। हालांकि विराट अंत तक नहीं टिके और राशिद खान (2-32) के दूसरे शिकार बन गए। लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद दो रन) को सामने खड़ा कर मैक्सवेल ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Exit mobile version