नई दिल्ली, 14 जनवरी। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। करीब 1403 दिनों बाद किंग कोहली ने वनडे क्रिकेट में शीर्ष पर वापसी की है और इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा से नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है।
India's linchpin regains top spot after hitting a purple patch in ODIs 🔝
More on the latest ICC Men's rankings 👇https://t.co/IKDkNetwgG
— ICC (@ICC) January 14, 2026
किंग कोहली ने रोहित शर्मा से छीनी नंबर एक कुर्सी
आईसीसी ने बुधवार को वर्ष 2026 की पहली वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बीच सामने आई है। इस रैंकिंग में कई बड़े और अहम बदलाव देखने को मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के 300 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था। इस पारी का सीधा फायदा कोहली को आईसीसी रैंकिंग में मिला और उनकी रेटिंग बढ़कर 785 हो गई, जिससे वह नंबर-1 बल्लेबाज बन गए।
रोहित शर्मा को नुकसान, डेरिल मिचेल दूसरे स्थान पर
इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी फायदा हुआ है। वह अब 784 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच महज एक रेटिंग प्वॉइंट का अंतर है। वहीं, अब तक पहले नंबर पर काबिज रहे रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। वह दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 775 हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए थे, जो शीर्ष स्थान बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं रहे।
𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗢𝗡𝗘 👑
Congratulations to Virat Kohli – the Number One Batter in ICC Men's ODI Rankings 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे कोहली
देखा जाए तो हालिया महीनों में 37 वर्षीय कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों की सीरीज के बाद से कोहली ने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन बनाए हैं। वह जुलाई, 2021 के बाद पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर लौटे हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है। फिलहाल भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज जारी है। ऐसे में आने वाले मैचों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में और बदलाव संभव हैं। अगली आईसीसी रैंकिंग तक यह सीरीज समाप्त हो चुकी होगी, जिसके बाद खिलाड़ियों की रेटिंग और स्थान तय होंगे।

