Site icon hindi.revoi.in

द्वितीय टेस्ट : विराट कोहली ने ठोका 29वां टेस्ट शतक, भारत की पहली पारी 438 रनों पर जाकर थमी

Social Share

पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जुलाई। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां क्वींस पार्क ओवल में अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर के 500वें मैच को यादगार बनाते हुए टेस्ट करिअर का 29वां शतक (121 रन, 206 गेंद, 272 मिनट, 11 चौके) ठोक दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान कर दी।

कोहली और जडेजा के बीच 159 रनों की बहुमूल्य साझेदारी

कोहली की प्रतापी पारी और रवींद्र जडेजा (61 रन, 152 गेंद, 235 मिनट, पांच चौके) के साथ पांचवें विकेट पर उनकी 159 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का परिणाम रहा कि दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल से तनिक पहले मेहमानों की पहली 438 रनों पर जाकर थमी।

500वें मैच में बल्ले से निकला 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक

पिछले टेस्ट में शतक से चूकने वाले कोहली ने दूसरे दिन की शुरुआत की तो वह 87 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे। उन्होंने केमार रोच (3-104) की गेंद पर चौके के साथ अपना 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। विदेशी धरती पर 2018 (पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद यह उनका पहला शतक रहा।

कोहली व जडेजा की शतकीय भागीदारी 99वें ओवर में 341 के स्कोर पर टूटी, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ 12वां शतक जमाने वाले कोहली रन आउट हो गए जबकि 19वां अर्धशतक जड़ने वाले जडेजा को केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे जोशुआ डा सिल्वा ने लपका। लंच के समय भारत ने 108 ओवरों में छह विकेट पर 373 रन बनाए थे। उस समय इशान किशन 18 और रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

स्कोर कार्ड

दूसरे सत्र में भारत ने 65 रन जोड़कर बचे चार विकेट गंवाए। इनमें अश्विन अपने टेस्ट करिअर का 14वां पचासा (56 रन, 78 गेंद, 113 गेंद, आठ चौके) पूरा करने में सफल रहे जबकि ईशान किशन ने 25 रनों (37 गेंद, चार चौके) की पारी खेली। केमार रोच के अलावा जोमेल वैरिकन 89 रनों पर तीन विकेट लिए जबकि जेसन होल्डर को दो सफलताएं मिलीं।

Exit mobile version