Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय

Social Share

दुबई, 28 अगस्त। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को यहां एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया। यह उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था और इसके साथ ही वह तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे और भारत के भारतीय क्रिकेटर बन गए।

कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। निश्चित रूप से यह एक शानदार उपलब्धि है और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उनपर बहुत गर्व है। 33 वर्षीय कोहली हालांकि पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह एक महीने के विश्राम के बाद वापसी कर रहे हैं।

वर्ष 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पदार्पण करने के बाद कोहली का सबसे छोटे प्रारूप में अविश्वसनीय करिअर रहा है। उन्होंने इस मैच से पहले 99 मैचों में 50.12 के औसत से 3308 रन बनाए जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 137.66 है। उनके नाम 30 अर्द्धशतक हैं। इस प्रकार वह हर तीन मैचों में औसतन एक अर्धशतक लगाते हैं।

रॉस टेलर तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर सभी प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। रॉस टेलर ने यह उपलब्धि फरवरी-2020 में हासिल की थी। ऐसे में कोहली तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

खास बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ कोहली 100 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। कोहली से पहले रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में 132 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Exit mobile version