Site icon Revoi.in

मोहाली टेस्ट : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन, छठे भारतीय बल्लेबाज बने

Social Share

मोहाली, 4 मार्च। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यहां आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ प्रारंभ प्रथम टेस्ट मैच के पहले दिन अहम उपलब्धि हासिल की और आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट के लिए यह टेस्ट कई मायनों में खास है। मसलन, वह अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यह गौरव अर्जित करने वाले वह भारत के 12वें और दुनिया 71वें क्रिकेटर हैं।

हालांकि दो वर्षों से भी अधिक समय से टेस्ट मैचों में तिहरे अंकों की पारी नहीं खेल सके विराट इस टेस्ट की पहली पारी में भी शतक तक नहीं पहुंच सके, फिर भी अपनी 45 रनों की पारी के दौरान उन्होंने आठ हजार रन अवश्य पूरे कर लिए।

कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट की स्पेशल कैप सौंपी

इसके पूर्व मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को उनके 100वें टेस्ट में स्पेशल कैप सौंपी थी। इस खास मौके पर उनकी मां, पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी मोहाली के मैदान पर मौजूद रहे। यही नहीं, इस दौरान विराट कोहली के बचपन के क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा भी मैदान पर मैजूद रहे।

 

द्रविड़ ने कोहली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं, द्रविड़ के हाथों मोमेंटो लेकर कोहली ने भी उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जो उनकी इस यात्रा में उनके साथ रहे। कोहली ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बीसीसीआई और टीम के अन्य सदस्यों को भी इसके लिए शुक्रिया कहा।