मोहाली, 4 मार्च। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यहां आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ प्रारंभ प्रथम टेस्ट मैच के पहले दिन अहम उपलब्धि हासिल की और आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज विराट के लिए यह टेस्ट कई मायनों में खास है। मसलन, वह अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और यह गौरव अर्जित करने वाले वह भारत के 12वें और दुनिया 71वें क्रिकेटर हैं।
.@imVkohli breaches another milestone on his momentous day.
8000 and counting runs in whites for him 👏👏#VK100 @Paytm #INDvSL pic.twitter.com/EDZz9kPZwy
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
हालांकि दो वर्षों से भी अधिक समय से टेस्ट मैचों में तिहरे अंकों की पारी नहीं खेल सके विराट इस टेस्ट की पहली पारी में भी शतक तक नहीं पहुंच सके, फिर भी अपनी 45 रनों की पारी के दौरान उन्होंने आठ हजार रन अवश्य पूरे कर लिए।
कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को 100वें टेस्ट की स्पेशल कैप सौंपी
इसके पूर्व मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को उनके 100वें टेस्ट में स्पेशल कैप सौंपी थी। इस खास मौके पर उनकी मां, पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी मोहाली के मैदान पर मौजूद रहे। यही नहीं, इस दौरान विराट कोहली के बचपन के क्रिकेट कोच राजकुमार शर्मा भी मैदान पर मैजूद रहे।
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites 🙌🏻
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli👏🏻#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
द्रविड़ ने कोहली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं, द्रविड़ के हाथों मोमेंटो लेकर कोहली ने भी उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा, जो उनकी इस यात्रा में उनके साथ रहे। कोहली ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ बीसीसीआई और टीम के अन्य सदस्यों को भी इसके लिए शुक्रिया कहा।