Site icon hindi.revoi.in

‘किंग’ कोहली ने तोड़ दिया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, एक दिनी में ठोका 50वां सैकड़ा

Social Share

मुंबई, 15 नवम्बर। ‘किंग’ विराट कोहली ने गत पांच नवम्बर को कोलकाता में आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप लीग मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी की थी तो लिटिल जीनियस ने इस धाकड़ बल्लेबाज को बधाई देते हुए कामना की थी कि वह जल्द ही शतकों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे।

संयोग देखिए कि सिर्फ 10 दिनों बाद ही वह ऐतिहासिक घड़ी आ गई, जब कोहली ने यहां पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों (113 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) की पारी खेलने के साथ ही 50 ODI शतकों का नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

50वें शतक के बाद झुककर किया सचिन को नमन

कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की गेंद को स्क्वायर लेग क्षेत्र में खेल कर दो रनों के साथ 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके करिअर की 279वीं पारी में आया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की। शतक के बाद कोहली ने दोनों हाथ झुकाकर सचिन को नमन भी किया।

पत्नी अनुष्का को दी फ्लाइंग किस

सचिन को नमन करने के बाद कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी फ्लाइंग किस दी। इस दौरान अनुष्का ने भी रिटर्न में कोहली पर प्यार लुटाते हुए फ्लाइंग किस दी। शतक के बाद कोहली के ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवम्बर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। दिलचस्प तो यह है कि सर्वाधिक ODI शतक जमाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

विश्व कप के एक सत्र में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी सचिन से छीना

कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) रिकॉर्ड पीछे छोड दिया। राउंड रॉबिन लीग के नौ मैचों सहित कुल 10 मैचों में अब तक तीन शतक व पांच अर्धशतक लगा चुके कोहली इसके साथ ही मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। कोहली अब तक 711 रन बना चुके हैं। इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (565) हैं।

विराट इसी क्रम में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद कुमार संगकारा (14,234) हैं। कोहली (13,790) के पीछे रिकी पोंटिंग (13,704) हैं।

Exit mobile version