Site icon hindi.revoi.in

विराट कोहली बने दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान, सेंचुरियन में जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड

Social Share

सेंचुरियन, 31 दिसंबर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत को पहले टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस टेस्ट में इसके अलावा अन्य कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए गए। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 113 रनों की जीत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

सेंचुरियन में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम बनी विराट एंड कम्पनी

दिलचस्प तो यह है कि वर्ष 2021 में आठवीं टेस्ट जीत दर्ज करने वाली विराट कोहली एंड कम्पनी दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई। अह तक किसी एशियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को यहां नहीं हराया था।

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर सिर्फ दो टेस्ट गंवाये थे। इससे पहले मेजबानों ने यहां 26 टेस्ट खेले थे, जिनमें उसे 21 में जीत मिली थी और तीन मैच ड्रॉ रहे थे।

कोहली अब ग्रीएम स्मिथ, पोंटिंग और स्टीव वॉ से पीछे

विराट कोहली इस जीत के साथ दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। विराट ने बतौर टेस्ट कप्तान अब तक 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। ऐसा करने वाले वे पहले एशियाई कप्तना भी बन गए हैं। 53 टेस्ट मैच जीत कर दक्षिण अफ्रिका के ग्रीएम स्मिथ इस सूची में पहले नंबर पर हैं। वहीं 48 टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ ने  कप्तान के तौर पर 41 टेस्ट जीते थे।

भारत की दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सिर्फ चौथी टेस्ट जीत

भारत ने दक्षिण अफ्रीकी धरता पर चौथी बार टेस्ट जीता है। इससे पहले 2006 और 2010 में टीम इंडिया को डरबन में जीत मिली थी। इसके बाद कोहली की कप्तानी में भारत ने वर्ष 2018 में जोहानेसबर्ग में टेस्ट जीता था।

विराट की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवीं जीत

बतौर टेस्ट कप्तान कोहली की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह आठवीं जीत रही। ऐसा कर उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में आठ जीत हासिल की थी।

कोहली ने इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच जीतने की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय कप्तान बने हुए हैं।

Exit mobile version