Site icon Revoi.in

विराट कोहली का टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान, बोले – ‘भारत की ओर से यह मेरा आखिरी टी20 गेम था’

Social Share

ब्रिजटाउन, 29 जून। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को यहां भारतीय टीम के ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरी बार सर्वजेता बनने के साथ ही टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।

ICC टी20 विश्व कप : अजेय टीम इंडिया ने रचा इतिहास, रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दूसरी बार चैम्पियन

उल्लेखनीय है कि तीसरी बार फाइनल खेल रहे भारत ने अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश  में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर प्रतियोगिता में 17 वर्षों का खिताबी सूखा खत्म किया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली के 76 रनों की पारी की मदद से भारत ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में हार्दिक पंड्या (3-20) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 169 रनों तक सीमित कर दिया।

विराट कोहली ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने जाने के बाद कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे, एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं और फिर ऐसा कुछ होता है। भगवान ग्रेट हैं, भारत की ओर से यह मेरा आखिरी टी20 गेम था। हम इस कप को उठाना चाहते थे। यह ऐसा सीक्रेट है, जो सब जानते हैं।’

‘समय आ गया है कि अगली जेनरेशन टी20 गेम को आगे ले जाए

कोहली ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि यदि हम हार गए होते तो मैं इसका एलान नहीं करने वाला था। अब समय आ गया है कि अगली जेनरेशन टी20 गेम को आगे ले जाए। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। आप रोहित शर्मा को देखिए, जिन्होंने नौ टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था। हालांकि पिछले कुछ मैचों में मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम था।’

मैच के बाद रोहित शर्मा ने जिस तरह से विराट कोहली को गले लगाया, यह देखकर हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक की आंखें भर आईं। टीम इंडिया ने पिछली आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।