Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु भगदड़ केस में विराट कोहली भी फंसे, सामाजिक कार्यकर्ता ने कब्बन पार्क पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

Social Share

बेंगलुरु, 6 जून। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर दो दिन पूर्व मची भगदड़ मामले में उभरा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस क्रम में अब भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल-18 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सदस्य विराट कोहली भी फंसते नजर आ रहे हैं क्योंकि एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने शुक्रवार को उनके खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कोहली को मुख्य आरोपित बनाने की मांग

वेंकटेश ने अपनी शिकायत में विराट कोहली को इस मामले में मुख्य आरोपित बनाने की मांग की है। पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि भगदड़ के सिलसिले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार (चार जून) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल चैम्पियन आरसीबी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। स्टेडियम के अंदर समारोह चल रहा था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए थे।

आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले सहित चार लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दिन में आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। सोसले केम्पगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष – व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, जो विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी है।

Exit mobile version