Site icon hindi.revoi.in

केपटाउन टेस्ट : विराट का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के सम्मुख टीम इंडिया 223 रनों पर सीमित

Social Share

केपटाउन, 11 जनवरी। कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक (79 रन, 201 गेंद, 273 मिनट, एक छक्का, 12 चौके) और चेतेश्वर पुजारा (43 रन, 77 गेंद, छह चौके) व विकेटकीपर ऋषभ पंत (27 रन, 50 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों को छोड़ भारत के अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी पेसरों का समुचित जवाब नहीं दे सके। इस क्रम में कगिसो रबाडा (4-73) व मार्को जेंसन (3-55) और उनके साथियों ने यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर मंगलवार से प्रारंभ तीसरे व निर्णायक टेस्ट के पहले ही दिन मेहमानों को 77.3 ओवरों में सिर्फ 223 रनों पर सीमित कर दिया।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड

मेजबानों ने स्टंप्स तक आठ ओवरों में एक विकेट पर 17 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया, जब कप्तान डीन एल्गर (3 रन) पहली स्लिप में पुजारा के हाथों में एज दे बैठे। एडन मार्करम (नाबाद 8) और रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे केशव महाराज (नाबाद 6) क्रीज पर उपस्थित थे।

दिलचस्प तो यह रहा कि बुमराह ने 4 ओवरों में सभी मेडन रखते हुए एक कप्तान एल्गर के रूप में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिन्होंने जोहानेसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 96 रनों की पारी खेलकर मेजबानों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीता था।

घसियाली पिच पर दोनों ओपनर नहीं चल सके

घने बादलों के बीच न्यूलैंड्स की घसियाली पिच पर सिक्के की उछाल जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों –  के.एल. राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) के विकेट 33 रनों के भीतर गंवा दिए थे। इसके बाद पुजारा और चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रहे विराट ने स्थिति संभालते हुए लंच (28 ओवरों में 2-75) निकाला।

विराट ने पुजारा और पंत के साथ कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

दूसरे सत्र में जेंसन ने 62 रनों की भागीदारी तोड़ी, जब पुजारा अपने अर्धशतक से सात रनों के फासले पर पैवेलियन लौट गए तो अजिंक्य रहाणे (9) भी जल्द ही रबाडा के दूसरे शिकार बन गए (4-116)। टेस्ट करिअर का 99वां मुकाबला खेल रहे कोहली ने पंत के साथ पांचवें विकेट पर 51 रनों की साझेदारी से दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।

56 रनों के भीतर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए

फिलहाल पंत के लौटने के बाद कोहली एक छोर पर खड़े होकर साथी बल्लेबाजों की विदाई देखते रहे। इस क्रम में विराट फिर शतक से दूर रह गए और 211 के स्कोर पर नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए वहीं 56 रनों के भीतर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए।

Exit mobile version