केपटाउन, 11 जनवरी। कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक (79 रन, 201 गेंद, 273 मिनट, एक छक्का, 12 चौके) और चेतेश्वर पुजारा (43 रन, 77 गेंद, छह चौके) व विकेटकीपर ऋषभ पंत (27 रन, 50 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों को छोड़ भारत के अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी पेसरों का समुचित जवाब नहीं दे सके। इस क्रम में कगिसो रबाडा (4-73) व मार्को जेंसन (3-55) और उनके साथियों ने यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर मंगलवार से प्रारंभ तीसरे व निर्णायक टेस्ट के पहले ही दिन मेहमानों को 77.3 ओवरों में सिर्फ 223 रनों पर सीमित कर दिया।
Stumps in Cape Town!
South Africa end the day on 17/1, trailing India by 206 runs.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FEjpY1 pic.twitter.com/PHnDGJe9Gx
— ICC (@ICC) January 11, 2022
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड
मेजबानों ने स्टंप्स तक आठ ओवरों में एक विकेट पर 17 रन बनाए थे। जसप्रीत बुमराह ने पांचवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया, जब कप्तान डीन एल्गर (3 रन)
दिलचस्प तो यह रहा कि बुमराह ने 4 ओवरों में सभी मेडन रखते हुए एक कप्तान एल्गर के रूप में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिन्होंने जोहानेसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 96 रनों की पारी खेलकर मेजबानों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीता था।
घसियाली पिच पर दोनों ओपनर नहीं चल सके
घने बादलों के बीच न्यूलैंड्स की घसियाली पिच पर सिक्के की उछाल जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों – के.एल. राहुल (12) और
विराट ने पुजारा और पंत के साथ कीं अर्धशतकीय भागीदारियां
दूसरे सत्र में जेंसन ने 62 रनों की भागीदारी तोड़ी, जब पुजारा अपने अर्धशतक से सात रनों के फासले पर पैवेलियन लौट गए तो अजिंक्य रहाणे (9) भी जल्द ही रबाडा के दूसरे शिकार बन गए (4-
56 रनों के भीतर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए
फिलहाल पंत के लौटने के बाद कोहली एक छोर पर खड़े होकर साथी बल्लेबाजों की विदाई देखते रहे। इस क्रम में विराट फिर शतक से दूर रह गए और 211 के स्कोर पर नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए वहीं 56 रनों के भीतर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए।