Site icon Revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : गोल्डन बैट पर विराट कोहली की निगाहें, गोल्डन बॉल की रेस में मो शमी सबसे आगे

Social Share

अहमदाबाद, 17 नवम्बर। दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है, जब रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर जहां चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है वहीं अपने छठे खिताब के लिए प्रयासरत ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल की थी।

इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बीच टीम इंडिया के रन चेज मशीन विराट कोहली की निगाहें जहां गोल्डन बैट पर लगी होंगी वहीं विश्व कप के मौजूदा संस्करण में घातक गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे हैं। गौरतलब है कि विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को आईसीसी की ओर से गोल्डन बैट दिया जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज गोल्डन बॉल का हकदार होता है।

बल्लेबाजी में विराट से आगे कोई नहीं

दरअसल, विराट कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में तीन शतक व पांच अर्धशतकों सहित 101.57 के औसत और 90.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 711 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान 64 चौके और नौ छक्के भी जड़े हैं। इस प्रकार कोहली के पीछे दूर-दूर तक कोई नहीं है। दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 594 रनों पर हैं, जिनकी टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी है। वहीं रोहित शर्मा 5वें नंबर है। रोहित के नाम 10 मैचों की 10 पारियों में 550 रन हैं।

गोल्डन बॉल के लिए शमी की एडम जाम्पा से रहेगी लड़ाई

वहीं गोल्डन बॉल पाने की रेस में सबसे आगे मोहम्मद शमी हैं। छह मैचों में उनके नाम 23 विकेट हैं। इस दौरान वह तीन बार पांच विकेटों का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो उनका गेंदबाजी विश्लेषण 9.5-0-57-7 रहा, जिसके जरिए विश्व कप के नॉकआउट मैच में उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उनसे पीछे बस ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा है। जम्पा के 10 मैचों में 22 विकेट हैं।