अहमदाबाद, 17 नवम्बर। दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है, जब रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
After six weeks and 47 matches… just two teams remain 👀
Who will come out on top in Sunday’s World Cup final❓#CWC23 #INDvAUShttps://t.co/fG9MnTjKCd
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 16, 2023
दो बार के पूर्व चैम्पियन भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर जहां चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है वहीं अपने छठे खिताब के लिए प्रयासरत ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत हासिल की थी।
A shot at #CWC23 glory 💎🏆 pic.twitter.com/0q5NemHQ5I
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
इस हाई वोल्टेज मुकाबले के बीच टीम इंडिया के रन चेज मशीन विराट कोहली की निगाहें जहां गोल्डन बैट पर लगी होंगी वहीं विश्व कप के मौजूदा संस्करण में घातक गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे हैं। गौरतलब है कि विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को आईसीसी की ओर से गोल्डन बैट दिया जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज गोल्डन बॉल का हकदार होता है।
How many more can Virat Kohli add to his record-breaking total? 📈
Full list of #CWC23 stats 📲 short.url/aBcXyZ pic.twitter.com/RL89HHfnHs
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
बल्लेबाजी में विराट से आगे कोई नहीं
दरअसल, विराट कोहली ने 10 मैचों की 10 पारियों में तीन शतक व पांच अर्धशतकों सहित 101.57 के औसत और 90.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 711 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान 64 चौके और नौ छक्के भी जड़े हैं। इस प्रकार कोहली के पीछे दूर-दूर तक कोई नहीं है। दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 594 रनों पर हैं, जिनकी टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी है। वहीं रोहित शर्मा 5वें नंबर है। रोहित के नाम 10 मैचों की 10 पारियों में 550 रन हैं।
It's a Shami 🆚 Zampa showdown in the #CWC23 Final 💥
Who will finish on top? 🧐
More CWC23 stats 📲 https://t.co/vxqxNiaGlc pic.twitter.com/AJnGB8NCRo
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 17, 2023
गोल्डन बॉल के लिए शमी की एडम जाम्पा से रहेगी लड़ाई
वहीं गोल्डन बॉल पाने की रेस में सबसे आगे मोहम्मद शमी हैं। छह मैचों में उनके नाम 23 विकेट हैं। इस दौरान वह तीन बार पांच विकेटों का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं। इनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो उनका गेंदबाजी विश्लेषण 9.5-0-57-7 रहा, जिसके जरिए विश्व कप के नॉकआउट मैच में उन्होंने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उनसे पीछे बस ऑस्ट्रेलियाई एडम जाम्पा है। जम्पा के 10 मैचों में 22 विकेट हैं।