Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 17 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Social Share

कोलकाता, 15 मार्च। पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के सैंथिया होली के दिन दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हिंसक माहौल को देखते हुए सैंथिया शहर के कई क्षेत्रों में 17 मार्च को इंटरनेट और वॉइस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक गुट के लोग शराब के नशे में थे, जिसके चलते विवाद हुआ। दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई और एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पथराव की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

20 से अधिक लोग हिरासत में

पुलिस ने कहा कि आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है और घटना के सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कल शाम से स्थिति नियंत्रण में है और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है।’

वॉइस कॉल और एसएमएस पर कोई बैन नहीं

पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सेवाओं को निलंबित करने के पीछे अवैध गतिविधियों के लिए अफवाहों का हवाला दिया है। आदेश के अनुसार सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अपराध के लिए उकसावे को रोकने के हित में अस्थायी रूप से संदेशों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, वॉइस कॉल और एसएमएस पर कोई बैन नहीं लगाया गया है।

समाचार पत्रों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं

आदेश में यह भी कहा गया है कि ज्ञान और सूचना का संचार और प्रसार किसी भी तरह से नहीं रोका गया है। समाचार पत्रों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। जिले के जिन क्षेत्रों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें सैंथिया, हटोरा ग्राम पंचायत (जीपी), मठपालसा जीपी, हरिसरा जीपी, दरियापुर जीपी और फुलुर जीपी शामिल हैं।

भाजपा ने ममता सरकार पर साधा निशाना

इधर, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस घटना का हवाला देते हुए ममता बनर्जी की अगुआई वाली सरकार पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा। मजूमदार ने कहा कि सरकार ने बीरभूम को ‘विस्फोट फैक्ट्री’  में बदल दिया है। उन्होंने जिले में पहले भी देसी बमों की बरामदगी का हवाला दिया।

Exit mobile version