कोलकाता, 10 जून। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को प्रस्तावित पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तनातनी का माहौल व्याप्त हो गया है। इल क्रम में नामांकन के पहले ही दिन मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद में टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। आरोप है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी सीपीएम कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के डोमकल में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसके बाद झड़प शुरू हुई। इस दौरान 45 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसकी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
इस हिंसा के बाद पुलिस ने डोमकल में एक स्थानीय टीएमसी नेता बशीर मोल्ला के पास से एक तमंचा बरामद किया। स्थानीय नेता के पास से हथियार बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले को लेकर मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस संबंध में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के साथ शुरू हुआ नामांकन दाखिले का पहला दिन – अधीर रंजन
इस बीच, बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को खारग्राम में फूलचंद शेख को नजदीक से गोली मारी गई, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी राज्य पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का पहला दिन था, जो एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के साथ शुरू हुआ।