Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली :  हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा, जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प में कई घायल

Social Share

नई दिल्ली, 16 अप्रैल। हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी का माहौल अचानक बिगड़ गया, जब मुस्लिम बहुल जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान कथित रूप से पथराव और हिंसा के बीच दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस हिंसक हंगामे में आम लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के मौके पर केवल जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी हिंसक झड़पें हुई हैं।

जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कम्पनियां तैनात

राकेश अस्थाना ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। झड़प वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार इलाके में चक्रमण कर रहे हैं। पुलिस निगरानी और गश्त के जरिए प्रभावित इलाकों में शांति बहाली का प्रयास कर रही है।  जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कम्पनियों को भी तैनात किया गया है।’

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आक्रामक दंगाइयों के खिलाफ सख्त काररवाई की जाएगी और लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।’

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात

इस बीच राजधानी में हिंसा की खबरों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और हिंसा शांत करने के लिए के सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की घटना की कड़ी निंदा

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसक झड़प की कड़ी निंदा की है और उन्होंने केंद्र सरकार से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। केजरीवाल ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए ट्वीट करके शांति बहाली की अपील की है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों, उन पर सख्त काररवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील – एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।।’

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर सभी घायलों का आवश्यक इलाज कर रहे हैं।

Exit mobile version